शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) 25 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश एस ने बताया कि थाना अल्लाहगंज के अंतर्गत गोरा तथा दहेना गांव के रहने वाले कुछ लोग शुक्रवार रात 11:00 बजे विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे और उनकी कार कटेली गांव के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई।
एसपी ने बताया कि इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार राहुल कुमार (25) विनय शर्मा (27) आकाश (22) गोपाल (24) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों को बाहर निकाला, जिनमें से चार की मौत हो चुकी थी।
राजेश ने अल्लाहगंज थाने के प्रभारी ओम प्रकाश के हवाले से बताया की सूचना के बाद वह तत्काल मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को कब्जे में लेने के बाद घायलों को तत्काल ही राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। भाषा सं जफर प्रशांत जोहेब
जोहेब