शाहजहांपुर, 18 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बुधवार को चार साल की दो बच्चियों से दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि निगोही थाना क्षेत्र के माधवामई गांव के निवासी नंदू उर्फ नंदलाल के पड़ोस में ही रहने वाली चार-चार वर्ष की दो बच्चियां मंगलवार की शाम खेलते-खेलते नंदू के घर पहुंच गईं। आरोप है कि नंदू ने दोनों को कमरे में बंद कर लिया और दोनों बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाया।
उन्होंने बताया कि दोनों बच्चियां आरोपी के चुंगल से छूटकर अपने घर आयीं और पूरी घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में पुलिस ने तत्काल शिकायत दर्ज कर आरोपी नंदू उर्फ नंदलाल (45) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बच्चियों को चिकित्सीय जांच के लिए अस्पताल में भेजा गया है।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत