शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), चार अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में धार्मिक ग्रंथ कुरान के पन्ने फाड़ने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को घटना की जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात नौ बजे जलालाबाद थाने से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर हुई। घटना के बाद हजारों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। सूचना पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत किया। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपी युवक की पहचान हुई।
एसपी राजेश द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना जलालाबाद में तहसील रोड पर बृहस्पतिवार रात एक धार्मिक ग्रंथ के कुछ पन्ने फटे मिले थे, जिससे हंगाम मच गया। इसके बाद वहां पर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई, पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया।
एसपी द्विवेदी ने बताया, ‘‘मैं स्वयं पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचा और घटनास्थल पर लगी भीड़ को शांत करने तथा भीड़ के वहां से चले जाने के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक युवक पवित्र ग्रंथ के पन्नों को हवा में उड़ाता हुआ नजर आया। आरोपी की पहचान नजीम के रूप में हुई है, जो जलालाबाद कस्बे का ही रहने वाला है।’’
द्विवेदी ने बताया कि लोगों का कहना है कि आरोपी नजीम मानसिक रूप से अस्वस्थ है, हालांकि पुलिस ने उसे रात में ही हिरासत में ले लिया था।
मौके पर शांति बनी हुई है और पुलिस संदिग्ध युवक से पूछताछ कर रही है।
भाषा सं जफर सुरभि
सुरभि