इंफाल/चुराचांदपुर, चार अप्रैल (भाषा) मणिपुर पर केंद्र द्वारा पांच अप्रैल को बुलाई गई शांति वार्ता में भाग लेने के लिए मेइती और कुकी समुदायों के प्रतिनिधिमंडल नयी दिल्ली के लिए अलग-अलग रवाना हुए। दोनों पक्षों के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
यह बैठक पूर्वोत्तर राज्य के दो युद्धरत पक्षों के बीच मध्यस्थता के लिए गृह मंत्रालय के प्रयासों का हिस्सा है।
राज्य में मई 2023 से जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए और हजारों लोग बेघर हो गए।
एफओसीएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि मेइती टीम में ‘ऑल मणिपुर यूनाइटेड क्लब्स ऑर्गनाइजेशन’ (एएमयूसीओ) और ‘फेडरेशन ऑफ सिविल सोसाइटी ऑर्गनाइजेशन’ (एफओसीएस) से तीन-तीन सदस्य शामिल हैं।
दूसरी ओर कुकी समूहों के सूत्रों ने बताया कि जोमी परिषद के प्रतिनिधियों के साथ-साथ हमार इंपी और कुकी जो परिषद के प्रतिनिधि भी बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं।
भाषा
शुभम संतोष
संतोष