शांतिपूर्ण मनाएं होली और पढ़ें जुमे की नमाज |

Ankit
4 Min Read


नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) सत्तापक्ष और विपक्ष के कई संसद सदस्यों ने इस सप्ताह शुक्रवार को होली तथा जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के मद्देनजर लोगों से त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का बुधवार को आह्वान किया।


उनका यह भी कहना था कि यह सुनिश्चित करना पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि देश में कोई अप्रिय घटना न हो।

उत्तर प्रदेश में फैजाबाद लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता बेरोजगारी और देश के सामने आने वाली अन्य ‘बड़ी समस्याओं’ के मुद्दे से जनता का ध्यान हटाने के लिए नए मुद्दे उठाना चाहते हैं।

उन्होंने संसद परिसर में ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ”मैं देश के लोगों को होली की बधाई देता हूं और उनसे अपील करता हूं कि वे इस त्योहार को परंपरा के अनुसार एकसाथ मनाएं, जैसे पहले मनाया जाता था। देश में शांति बनी रहेगी।”

प्रसाद ने कहा कि संविधान लोगों को धर्म और पूजा पद्धति की स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी देता है।

सपा सांसद जिया उर रहमान ने कहा कि यह सुनिश्चित करना पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जाए और मुसलमान भी बिना किसी असुविधा के ‘जुम्मा नमाज’ (शुक्रवार की नमाज) अदा करें।

उन्होंने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘यह पहली बार नहीं है कि ये त्योहार एक ही दिन हो रहे हैं। यह पहले भी शांतिपूर्ण ढंग से हुआ है और इस बार भी शांतिपूर्ण ढंग से होगा।’

भाजपा के राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हिंदू और मुस्लिम एक साथ होली और ईद मनाएंगे क्योंकि राज्य में दोनों समुदायों के बीच ‘एकता और समन्वय’ है।

उन्होंने संसद परिसर में ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ”समाजवादी पार्टी सपने देखती रह सकती है…लखनऊ में मौलानाओं ने (होली के दिन) दोपहर दो बजे के बाद नमाज अदा करने का आह्वान किया है।”

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह भारत की विविधता का एक ‘अच्छा उदाहरण’ है जब दो अलग-अलग समुदायों के लोग एक ही समय में होली और रमज़ान मना रहे हैं।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने होली से पहले भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं और मंत्रियों की ‘भड़काऊ’ टिप्पणियों की निंदा की और केंद्र से यह सुनिश्चित करने का आग्रह कया कि लोग शांतिपूर्ण माहौल में रंगो का पर्व भी मनाएं तथा जुमे की नमाज भी अदा करें।

पार्टी के पोलित ब्यूरो ने 11 और 12 मार्च को हुई की बैठक के बाद जारी एक बयान में वाम दल ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में भाजपा मंत्रियों और विधायकों द्वारा की गई टिप्पणियों की निंदा करता है।

पार्टी ने केंद्र से यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाने का आग्रह किया कि होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जाए और लोग किसी उकसावे में नहीं आयें।

वाम दल ने परिसीमन के मुद्दे पर कहा कि यदि यह आबादी के आधार पर होता है तो दक्षिण भारत के राज्यों को सीटों की संख्या के संदर्भ में नुकसान होगा।

भाषा हक अमित

अमित



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *