नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल रविवार को शहीद दिवस के मौके पर पार्टी कार्यालय में आयोजित एक राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
शनिवार को जारी एक बयान में आम आदमी पार्टी ने कहा कि केजरीवाल पार्टी मुख्यालय में शहीद दिवस कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए वरिष्ठ नेताओं के साथ शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में आप के सभी पदाधिकारी, विधायक, पार्षद और नेता भाग लेंगे।
आप नेता गोपाल राय ने कहा कि पार्टी ने ‘एक शाम, शहीदों के नाम’ कार्यक्रम के लिए शहर की प्रत्येक लोकसभा सीट के लिए समितियां गठित की हैं और उन्होंने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
यह कार्यक्रम रविवार को शाम चार बजे शुरू होगा।
भाषा
योगेश माधव
माधव