गुवाहाटी, 26 फरवरी (भाषा) केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि तीन टी… व्यापार, प्रौद्योगिकी और पर्यटन के साथ-साथ तीन आई… उद्योग, बुनियादी ढांचा और निवेश… असम को विकास की ओर ले जाएंगे।
गोयल ने यहां एडवांटेज असम 2.0 निवेश एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में कहा, ‘‘असम में अभूतपूर्व प्रगति हो रही है, जो पूर्वोत्तर क्षेत्र के ‘अष्टलक्ष्मी राज्यों’ का सरताज है। राज्य के लोगों की प्रतिभा, कड़ी मेहनत और आतिथ्य के कारण यह और आगे बढ़ेगा।’’
उन्होंने कहा कि असम सरकार ने शिखर सम्मेलन के दौरान विभिन्न निवेश प्रस्तावों को खारिज कर दिया लेकिन उन व्यावहारिक और संभावित प्रस्तावों पर ध्यान केंद्रित किया जिन्हें लागू किया जा सकता है।
मंत्री ने कहा कि राज्य में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, विशेष रूप से हवाई अड्डों के आधुनिकीकरण से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘असम को उच्च मूल्य वाले पर्यटन को आगे बढ़ाना चाहिए जो पर्यावरण को बनाए रखता है और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देता है।’’
गोयल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त उद्यम के रूप में असम में भारत मंडपम जैसा एक स्थायी प्रदर्शनी हॉल और सम्मेलन केंद्र स्थापित किया जाएगा।
मंत्री ने राज्य में 200 साल पुराने चाय उद्योग का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए उपाय करेंगी कि उद्योग अपनी वैश्विक स्थिति बनाए रखे।
उन्होंने कहा, ‘‘असम ने पहले ही 18 नए मेडिकल कॉलेज और सात नर्सिंग कॉलेज के साथ-साथ स्थानीय छात्रों को वैश्विक अवसरों के लिए तैयार करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है। साथ ही विश्वविद्यालयों में विदेशी भाषा कार्यक्रमों की शुरुआत के साथ स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करना शुरू कर दिया है।’’
गोयल ने कहा कि अपने समृद्ध संसाधनों, मजबूत नेतृत्व और विकास के प्रति प्रतिबद्धता के साथ राज्य एक भरोसेमंद और प्रगतिशील राज्य है।
उन्होंने ‘एडवांटेज असम’ दो शिखर सम्मेलन को सफल बनाने में मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, आयोजकों और सभी संबंधित पक्षों को धन्यवाद दिया और राज्य की निरंतर वृद्धि तथा समृद्धि के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता दोहराई।
भाषा रमण अजय
अजय