मुंबई, 13 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में 74 वर्षीय व्यवसायी को मोहपाश में फंसाकर उससे 18.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब प्रकाश में आई जब पीड़ित ने 50 वर्षीय महिला के खिलाफ सात मार्च को मुंबई के उत्तरी हिस्से में स्थित मालवणी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित मेडिकल डिस्पोजेबल्स का कारोबार करने वाली एक फर्म की प्रबंध निदेशक है।
अधिकारी ने बताया,’पीड़ित 2015 में अपनी पत्नी की मौत के बाद अपने बेटे के साथ दिल्ली में रहता है। वह व्यापार के सिलसिले में मुंबई आता-जाता था। वह 18 मई, 2023 को महिला के संपर्क में आया, जिसने खुद को एक गायिका बताया। दोनों ने लोनावला में एक साथ समय बिताया, जहां उन्होंने शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद दोनों लगातार फोन और वीडियो कॉल के जरिए एक-दूसरे से संपर्क में रहते थे।’
उन्होंने बताया, ‘एक जून 2023 को उसने (आरोपी महिला) स्टूडियो किराए पर लेने के लिए 12.50 लाख रुपये मांगे, जो पीड़ित ने आरटीजीएस के जरिए भेजे। उसी साल सात जुलाई को महिला पटियाला हाउस अदालत में पेश होने के लिए नयी दिल्ली गई, जहां उसकी मुलाकात व्यवसायी से हुई। कुछ दिनों बाद उसने घर के लिए चार लाख रुपये मांगे। इसके बाद उसने दो मौकों पर एक लाख और दो लाख रुपये मांगे।’
अधिकारी ने बताया, ‘अंततः, जब महिला ने सितंबर 2023 में घर के लिए चार-पांच करोड़ रुपये की मांग की, तो पीड़ित ने इसका विरोध किया, जिससे आरोपी महिला नाराज हो गई।’
अधिकारी ने बताया, ‘पांच सितंबर को गोरेगांव के एक होटल में समय बिताने के बाद महिला वहां से चली गई और फिर दिंडोशी पुलिस थाने के कर्मियों के साथ वापस आई, जिन्होंने पीड़ित को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। व्यापारी कुछ महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आया। व्यक्ति को तब एहसास हुआ कि वह मोहपाश में फंस गया है, जब उसे किसी ने फोन करके बताया कि उसके साथ कैसे धोखाधड़ी की गई है।’
वीडियो क्लिप समेत सबूत मिलने के बाद दिल्ली के व्यवसायी ने मालवणी पुलिस थाने में संपर्क किया, जिसके बाद महिला के खिलाफ जबरन वसूली और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया।पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमारी जांच में यह भी पता चला है कि उसने पिछले साल एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था।’
भाषा
योगेश माधव
माधव