नोएडा (उप्र), चार अप्रैल (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-15 में रहने वाली एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला की शुक्रवार को उसके पति ने कथित तौर पर हथौड़े से वार करके हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि सेक्टर-15 के सी-ब्लॉक में रहने वाली आसमा (42) को उनके पति एन. हैदर (55) ने आज दोपहर को हथौड़े से सिर पर वार करके लहूलुहान कर दिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई।
सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी पति ने पुलिस को बताया है कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया है।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं शफीक
शफीक