नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी नोकिया भारत में प्रमुख महानगरों और सर्किल स्थलों पर वोडाफोन आइडिया ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को उन्नत बनाएगी और विस्तार करेगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
वोडाफोन आइडिया ने 30,000 करोड़ रुपये की नेटवर्क विस्तार योजना के लिए तीन विक्रेताओं को चुना है, जिसमें नोकिया भी शामिल है।
वोडाफोन आइडिया के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी जगबीर सिंह ने बयान में कहा, ‘‘नोकिया के नवोन्मेषी ऑप्टिकल समाधान ग्राहक अनुभव को बढ़ाने और भविष्य की मांग के लिए मजबूत नेटवर्क सुनिश्चित करने के हमारे लक्ष्य के अनुरूप हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘नोकिया के अत्याधुनिक ऑप्टिकल नेटवर्क समाधानों के साथ, हम एक बेहतर, उच्च क्षमता और भविष्य के लिए तैयार नेटवर्क बनाने के लिए उत्साहित हैं। यह भारत के डिजिटल बदलाव का समर्थन करेगा और सभी क्षेत्रों में नवोन्मेष को बढ़ावा देगा।’’
इस पहल से वोडाफोन आइडिया की क्षमता बढ़ने की उम्मीद है, जो दूरसंचार परिचालकों के नेटवर्क में 4जी में ‘डेटा’ (इंटरनेट) वृद्धि का समर्थन करेगी।
बयान में कहा गया है कि इसके अलावा, नोकिया के उपकरण नेटवर्क को आधुनिक बनाएंगे, मजबूती और दक्षता प्रदान करेंगे और वोडाफोन आइडिया के 5जी के क्रियान्वयन को बढ़ावा देंगे।
भाषा रमण अजय
अजय