कोलकाता, आठ फरवरी (भाषा) कोलकाता स्थित मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक फर्म वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड (डब्ल्यूसीआईएल) ने शनिवार को कहा कि उसे खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड से 1,089 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला है।
कंपनी ने कहा कि चार साल के इस अनुबंध के तहत वेदांता के झारसुगुड़ा (ओडिशा) संयंत्रों से घरेलू केंद्रों और अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों तक एल्यूमीनियम उत्पादों, पिग आयरन और निर्यात-आयात कार्गो का परिवहन करना शामिल है।
यह सौदा थोक औद्योगिक खेप के लिए रेल, सड़क और वेयरहाउसिंग समाधानों को एकीकृत करने में डब्ल्यूसीआईएल की विशेषज्ञता को दर्शाता है।
डब्ल्यूसीआईएल के सीईओ कनिष्क सेठिया ने कहा, ”हम अपने अखिल भारतीय रेल नेटवर्क और डिजिटल साधनों के जरिये लागत और दक्षता का अनुकूलन करेंगे।”
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय