नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) निजी इक्विटी कंपनी वेस्टब्रिज कैपिटल ने मंगलवार को खुले बाजार के लेनदेन के जरिये एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 736 करोड़ रुपये में बेच दी।
बीएसई पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के मुताबिक, वेस्टब्रिज कैपिटल ने अपनी सहयोगी वेस्टब्रिज एआईएफ वन के जरिये एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 1,08,95,517 शेयर बेचे।
शेयरों को 676.06 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचा गया, जिससे सौदे का मूल्य 736.60 करोड़ रुपये हो गया।
जून तिमाही के अंत में, वेस्टब्रिज एआईएफ वन के पास एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) में 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों के खरीदारों का विवरण नहीं पता चल सका।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय