नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) पाइप विनिर्माता कंपनी वेलस्पन कॉर्प लि. का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 672.19 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही कंपनी को 293.70 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 3,656.57 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,758.17 करोड़ रुपये थी।
वेलस्पन कॉर्प का कुल व्यय घटाकर 3,351.36 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 4,438.79 करोड़ रुपये था।
भाषा योगेश अजय
अजय