नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी वेलस्पन एंटरप्राइजेज का दिसंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ चार प्रतिशत घटकर 77 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 80 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
हालांकि, तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 754 करोड़ रुपये के मुकाबले 22 प्रतिशत बढ़कर 919 करोड़ रुपये हो गई।
अप्रैल-दिसंबर की अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अवधि के 242 करोड़ रुपये की तुलना में तीन प्रतिशत बढ़कर 248 करोड़ रुपये हो गया।
वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों में कंपनी ने 2,563 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया, जो पिछले साल की समान अवधि के 2,051 करोड़ रुपये से 25 प्रतिशत ज्यादा है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय