नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) वेदांता एल्युमीनियम ने शुक्रवार को कहा कि उसने ‘वायर रॉड’ और ‘रोल्ड’ उत्पादों के लिए बीआईएस प्रमाणन अनिवार्य करने के सरकार के आदेश का अनुपालन कर लिया है।
सरकार ने पिछले साल एल्युमीनियम तथा एल्युमीनियम मिश्र धातुओं के गुणवत्ता नियंत्रण के लिए एक नया विनियमन पेश किया था।
यह प्रमाणन छत्तीसगढ़ स्थित बाल्को संयंत्र और ओडिशा स्थित झारसुगुड़ा इकाई में विनिर्मित उत्पादों पर लागू होता है।
वेदांता एल्युमीनियम के पास एल्युमीनियम उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए बीआईएस प्रमाणन है, जिसमें 12 एमएम वायर रॉड, रोल्ड शीट, रोल्ड कंडक्टर प्लेट, रोल्ड प्लेट, मिश्र धातु सिल्लियां तथा प्राथमिक सिल्लियां शामिल हैं। सभी विभिन्न इंजीनियरिंग तथा औद्योगिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जाती हैं।
मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) सुनील गुप्ता ने कहा, ‘‘ वेदांता एल्युमीनियम के ‘वायर रॉड’ और ‘रोल्ड’ उत्पादों के लिए बीआईएस प्रमाणन गुणवत्ता, सुरक्षा तथा नियामक अनुपालन को लेकर हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’’
वेदांता लिमिटेड का एक व्यवसाय वेदांता एल्युमीनियम, एल्युमीनियम का एक प्रमुख उत्पादक है। इसने वित्त वर्ष 2023-24 में 23.7 लाख टन एल्युमीनियम का उत्पादन किया था।
भाषा निहारिका
निहारिका