नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) पुरानी कारों के खरीद-बिक्री मंच कार्स24 की आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी है। कंपनी के सह-संस्थापक गजेंद्र जांगिड़ ने सोमवार को कहा कि आईपीओ का मकसद घरेलू बाजार में वृद्धि अवसरों का लाभ उठाना है।
गुरुग्राम मुख्यालय वाली इस कंपनी का कारोबार पहले ही एक अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर चुका है। कंपनी को उम्मीद है कि भारत में अगले दस साल में पुरानी या सेकंड हैंड का बाजार 100 अरब अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को पार कर जाएगा।
जांगिड़ ने कहा कि आईपीओ कंपनी की यात्रा में एक मील का पत्थर है। उन्होंने बताया, ‘‘हम इसके लिए आंतरिक रूप से तैयारी कर रहे हैं। मैं इस बारे में कोई रूपरेखा नहीं बना रहा हूं कि हम कब तक आईपीओ लाएंगे, लेकिन उस दिशा में प्रगति हो रही है।’’
उन्होंने कहा कि चीन और अमेरिकी की तुलना में देश में लोगों के पास कारें कम हैं। उन्होंने कहा कि छोटे शहरों में पुरानी कारों की मांग बढ़ रही है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय