नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता पर एक वृत्तचित्र श्रृंखला “द ग्रेटेस्ट राइवलरी – इंडिया वर्सेस पाकिस्तान” का प्रीमियर सात फरवरी को नेटफ्लिक्स पर होगा। ‘स्ट्रीमिंग मंच’ ने सोमवार को घोषणा की।
स्ट्रीमिंग मंच, इंटरनेट पर मौजूद सामग्री को ऑनलाइन उपलब्ध कराते हैं।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस श्रृंखला का उद्देश्य “दोनों देशों की घरेलू जमीन पर इस प्रतिद्वंद्विता से जुड़े उतार-चढ़ाव व जुनून” का पता लगाना है। इसका निर्देशन चंद्रदेव भगत और स्टीवर्ट सुग ने किया है।
इसमें कहा गया, “द ग्रेटेस्ट राइवलरी” में पहले भारत-पाकिस्तान एकदिवसीय मैच की कई अनकही कहानियां सुनने को मिलेंगी और साथ ही पड़ोसी देशों के पूर्व क्रिकेटरों – वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर, वकार यूनिस, जावेद मियांदाद, रविचंद्रन अश्विन, इंजमाम-उल-हक और शोएब अख्तर के साक्षात्कार भी होंगे, जिसमें वे अपने अनुभव याद करेंगे और पर्दे के पीछे के किस्से बताएंगे।
निर्माताओं ने कहा, “कांटे की टक्कर वाले मुकाबलों, अविस्मरणीय छक्कों और ऐसे घटनाक्रम की अपेक्षा करें जो आपको अपनी सीट से चिपकाए रखें। यह श्रृंखला पिच पर होने वाले घटनाक्रम से इतर, व्यक्तिगत कहानियों, सांस्कृतिक आत्मीयता और भावनाओं को उजागर करती है जो दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता में से एक को बढ़ावा देती हैं।”
भाषा
प्रशांत नरेश
नरेश