वीआईएल ने 5जी सेवा की शुरू; कंपनी को ग्राहकों की संख्या बढ़ने, बाजार में स्थिति मजबूत करने की उम्मीद

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) वोडाफोन आइडिया ने बुधवार को भारत में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कीं।


इसकी शुरुआत मुंबई से होगी और इसके बाद पांच अन्य शहरों में सेवाएं शुरू की जाएंगी। कंपनी ने ग्राहकों की संख्या में गिरावट को रोकने और दुनिया के दूसरे सबसे बड़े दूरसंचार बाजार में बड़ी प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले मजबूत स्थिति में आने के लिए इस नई पेशकश पर दांव लगाया है।

वोडाफोन आइडिया की 5जी सेवाएं फिलहाल 299 रुपये से शुरू होने वाले ‘प्लान’ के लिए असीमित ‘ऐड-ऑन’ के रूप में पेश की जाएंगी, हालांकि इस शुरुआती ‘ऑफर’ की अवधि निर्दिष्ट नहीं की गई है।

यह पेशकश इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि संकटग्रस्त दूरसंचार कंपनी भारतीय दूरसंचार बाजार में अपनी स्थिति फिर से हासिल करना चाहती है, जहां अक्टूबर 2022 में 5जी नेटवर्क की घोषणा की गई थी।

वीआईएल के बड़े प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल महत्वपूर्ण 5जी आधार के साथ बाजार पर हावी हैं। दिसंबर 2024 तक जियो के पास 17 करोड़ 5जी ग्राहक थे और भारती एयरटेल के उपयोगकर्ता की संख्या 12 करोड़ थी।

वीआईएल ने कहा कि वह अगले तीन वर्षों में 17 ‘सर्किल’ में 100 शहरों/कस्बों में सेवा शुरू करने की योजना बना रही है और उसके पास विस्तार योजना को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त पूंजी है।

वोडाफोन आइडिया के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) जगबीर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ मुंबई से इसकी शुरुआत के बाद हम अप्रैल तक दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़, पटना और मैसूर में अपनी 5जी सेवाओं का विस्तार करेंगे। महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और चेन्नई में सेवाएं अगले चरण में शुरू की जाएंगी।’’

उन्होंने कहा कि वीआईएल 5जी उपकरणों की पहुंच और सेवा मांग के आधार पर अतिरिक्त शहरों को जोड़ना जारी रखेगा।

सिंह ने कहा ‘‘ हमारे पास नवीनतम और उन्नत नेटवर्क प्रबंधन प्रणाली होने का लाभ है, जो ‘डाउनटाइम’ को इस तरह से प्रबंधित करने के लिए तैयार किया गया है कि नेटवर्क अपग्रेड के दौरान उपयोगकर्ताओं को नगण्य व्यवधान होगा।’’

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *