अलप्पुझा, 11 अप्रैल (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को एसएनडीपी योगम के महासचिव वी. नटेसन का समर्थन करते हुए कहा कि वह किसी समुदाय या धर्म के खिलाफ नहीं हैं और मलप्पुरम पर उनके विचार एक पार्टी के खिलाफ थे।
मुख्यमंत्री का यह विचार मुस्लिम बहुल मलप्पुरम जिले के बारे में नटेसन की टिप्पणी और उनके विचारों के खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की तीखी प्रतिक्रिया की पृष्ठभूमि में आया है।
एसएनडीपी योगम केरल में एझावा समुदाय का प्रतिनिधित्व करता है।
एसएनडीपी योगम के महासचिव के पद पर तीन दशक पूरे करने पर नटेसन को सम्मानित करने के लिए चेर्थला में आयोजित समारोह में उद्घाटन भाषण देते हुए विजयन ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने नटेसन की टिप्पणी को – जो मूल रूप से एक राजनीतिक दल के खिलाफ की गई थी – जानबूझकर गलत तरीके से प्रस्तुत करते हुए एक धर्म के खिलाफ बताया।
विजयन ने कहा कि नटेसन महज तथ्य बता रहे थे, लेकिन लोगों के बीच गलतफहमी फैलाने के जानबूझकर प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा सुभाष अविनाश
अविनाश