मुंबई, 25 फरवरी (भाषा) पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने महाराष्ट्र साइबर पुलिस के समक्ष दिए गए अपने बयान में कहा है कि उसने विवादास्पद बयान देकर गलती की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक यूट्यूब शो के दौरान इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया था।
महाराष्ट्र साइबर और मुंबई पुलिस कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर इलाहाबादिया द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी की जांच कर रही है।
इलाहाबादिया ने माता-पिता और सेक्स के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी जिसकी व्यापक आलोचना हुई और कई प्राथमिकी दर्ज की गईं।
एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को इलाहाबादिया महाराष्ट्र साइबर अधिकारियों के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित हुआ।
उन्होंने कहा, ‘अपने बयान में इलाहाबादिया ने स्वीकार किया कि यूट्यूब शो पर विवादास्पद टिप्पणी करके उसने गलती की, जिसके लिए उसकी आलोचना की जा रही है।’
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश