बर्लिन, सात अगस्त (एपी) ऑस्ट्रिया में बुधवार को दो संदिग्ध चरमपंथियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक वियना क्षेत्र में होने वाले टेलर स्विफ्ट के आगामी संगीत समारोह जैसे किसी कार्यक्रम पर हमला करने की योजना बना रहा था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुख्य संदिग्ध (19) को वियना के दक्षिण में टर्नित्ज से गिरफ्तार किया गया, तथा दूसरे व्यक्ति को ऑस्ट्रिया की राजधानी से गिरफ्तार किया गया।
ऑस्ट्रिया प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रिया के गृह मंत्रालय में सार्वजनिक सुरक्षा निदेशक फ्रांज रुफ ने कहा कि अधिकारियों को संभावित हमले के लिए ‘प्रारंभिक कार्रवाई’ के बारे में पता था और ‘यह भी कि 19 वर्षीय अपराधी का ध्यान वियना में टेलर स्विफ्ट के संगीत समारोह पर था।’
रुफ ने कहा कि 19 वर्षीय युवक ने इस्लामिक स्टेट समूह के प्रति निष्ठा की शपथ ली थी।
स्विफ्ट ने अपने एरास टूर के तहत बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को वियना के अर्न्स्ट हैप्पल स्टेडियम में संगीत कार्यक्रम आयोजित किए हैं। संगीत कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत