पेरिस, 31 जुलाई (एपी) चेक गणराज्य की विम्बलडन चैम्पियन बारबोरा क्रेजसिकोवा बुधवार को यहां पेरिस ओलंपिक की महिला टेनिस स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में स्लोवाकिया की अन्ना कैरोलिना शिमिडलोवा से हारकर बाहर हो गईं।
अन्ना ने इस तरह ढाई हफ्ते पहले आल इंग्लैंड क्लब के फाइनल में खेलने वाली दोनों खिलाड़ियों को पेरिस ओलंपिक से बाहर कर दिया है।
अन्ना ने मंगलवार को तीसरे दौर में विम्बलडन उप विजेता जैस्मीन पाओलिनी को मात दी थी जिससे वह 1988 के बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली स्लोवाकिया की पहली खिलाड़ी हैं।
अब अन्ना का सामना क्रोएशिया की डोना वेकिच और यूक्रेन की मार्टा कोस्तयुक के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।
एपी नमिता आनन्द
आनन्द