नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों ने विमान ईंधन और वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम में मंगलवार को कटौती की। एटीएफ के दाम में मंगलवार को 6.1 प्रतिशत की बड़ी कटौती की गयी जबकि होटल और रेस्तरां में उपयोग किये जाने वाले 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर कीमत 41 रुपये घटाई गई है।
सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत 5,870.54 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 6.15 प्रतिशत घटकर 89,441.18 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। दिल्ली हवाई अड्डा देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है।
इससे पहले, फरवरी से एटीएफ के दाम में वृद्धि की गयी थी।
इस कटौती के बाद मुंबई में एटीएफ की कीमत 83,575.42 रुपये हो गई, जबकि चेन्नई और कोलकाता में इनकी कीमत क्रमश: 92,503.80 रुपये और 91,921 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई।
पेट्रोलियम कंपनियों ने राष्ट्रीय राजधानी में वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत भी 41 रुपये घटाकर 1,762 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर कर दी।
यह कटौती एक मार्च को प्रति सिलेंडर छह रुपये की बढ़ोतरी के बाद की गई है।
मुंबई में अब वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत 19 किलोग्राम सिलेंडर के लिए 1,713.50 रुपये, कोलकाता में 1,868.50 रुपये और चेन्नई में 1,921.50 रुपये है।
मूल्य वर्धित कर सहित स्थानीय करों के आधार पर एटीएफ और एलपीजी की कीमतें अलग-अलग राज्यों में भिन्न-भिन्न् होती हैं।
हालांकि, घरों में इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 803 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर अपरिवर्तित है।
सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) हर महीने की पहली तारीख को अंतरराष्ट्रीय ईंधन की औसत मानक कीमत और विदेशी विनिमय दर के औसत मूल्य के आधार पर एटीएफ और रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं।
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। आम चुनावों से पहले पिछले साल मार्च के मध्य में कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 87.62 रुपये है।
भाषा रमण अजय
अजय