बार्सिलोना, छह अप्रैल (एपी) विनीसियस जूनियर पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए जिससे बार्सिलोना स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में रियाल मैड्रिड की अपने घरेलू मैदान पर वालेंसिया के हाथों 2-1 से मिली हार का पूरा फायदा नहीं उठा पाया।।
रियाल मैड्रिड के लिए राहत की बात यह रही कि दिल तोड़ने वाली इस हार के कुछ घंटे बाद बार्सिलोना को रियाल बेटिस ने उसके घरेलू मैदान पर 1-1 से बराबरी पर रोक दिया।
बार्सिलोना के पास ला लिगा की तालिका में अपनी बढ़त मजबूत करने का सुनहरा मौका था लेकिन रियाल बेटिस के गोलकीपर जियोर्गी ममार्दशविली ने विनीसियस को शुरू में मिली पेनल्टी पर गोल नहीं करने दिया। इसके बाद 17वें मिनट में मोक्टार डायखाबी ने रियाल बेटिस को आगे कर दिया। विनीसियस ने 50वें मिनट में बराबरी का गोल किया।
इस मैच के ड्रॉ छूटने से बार्सिलोना के 30 मैच में 67 अंक हो गए हैं और उसने दूसरे स्थान पर काबिज रियाल मैड्रिड पर चार अंक की बढ़त हासिल कर ली है। रियाल मैड्रिड के 30 मैच में 63 अंक हैं। प्रतियोगिता में अभी आठ दौर के मैच खेले जाने बाकी हैं।
एपी
पंत
पंत