देवरिया (उप्र) छह अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मेहरौना में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में भोजन विषाक्तता के कारण बीमार पड़े बच्चों के मामले की जांच जारी है और प्रथम दृष्टतया दोषी पाए जाने पर भोजन की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
विद्यालय के करीब 80 विद्यार्थियों की तबीयत सोमवार सुबह खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जिला समाज कल्याण अधिकारी लाल बहादुर ने मंगलवार को बताया कि बासी खाना खाने के मामले में 59 बच्चे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं लेकिन एहतियाती तौर पर उनको चिकित्सकों की देखरेख में और एक दिन के लिए रखा गया है।
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को बच्चों को उनके घर पर पहुंचा दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रकरण की जांच चल रही है और प्रथम दृष्टतया दोषी पाए जाने पर भोजन की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने संवाददाताओं को बताया था कि बच्चों की स्थिति सामान्य है और इस मामले में जांच कराई जा रही है।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र