देवरिया, पांच अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज के करीब 80 विद्यार्थियों की तबीयत सोमवार सुबह खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने संवाददाताओं को बताया कि बच्चों की स्थिति सामान्य है और इस मामले में जांच कराई जा रही है।
सोमवार देर शाम जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में अध्ययनरत कुछ विद्यार्थियों की भोजन विषाक्तता के कारण बीमार होने का मामला संज्ञान में आया, जिनमें से दो बच्चों आकाश तथा नितेश का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है।
बयान के मुताबिक, शेष बच्चों का विद्यालय पर ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया और सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
एहतियाती तौर पर चिकित्सकों की टीम मेहरौना स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय में मौजूद है और स्थिति सामान्य है।
दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक ने भी देवरिया स्थित मेडिकल अस्पताल में पहुंचकर बीमार विद्यार्थियों का हाल-चाल जाना।
जिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि बच्चों की स्थिति सामान्य है और इस मामले में जांच कराई जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र