विदेश पर्यटन पर खर्च सालाना 11 प्रतिशत बढ़कर 2034 तक 55 अरब डॉलर होने का अनुमान: रिपोर्ट |

Ankit
1 Min Read


नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) भारत से विदेश जाने वाले पर्यटन पर खर्च 2024 के 18.82 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2034 में 55.39 अरब डॉलर होने का अनुमान है।


नांगिया एनएक्सटी और फिक्की की संयुक्त रिपोर्ट ‘नेविगेटिंग होराइजन्स’ में कहा गया कि ‘पैकेज्ड टूर’ अब भी भारत के विदेशी पर्यटन पर हावी हैं।

इसके मुताबिक, 2024 में इसकी हिस्सेदारी 39.20 प्रतिशत होगी। पर्यटक अधिक सुविधा और अनुकूलन के कारण पूर्व नियोजित टूर पैकेज को प्राथमिकता देते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय या शाकाहारी भोजन के विकल्पों की उपलब्धता के साथ ही विशिष्ट पर्यटन के बारे में जागरूकता के चलते आने वाले वर्षों में भारत से विदेश जाने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

इसके अलावा खर्च योग्य आय में बढ़ोतरी, बढ़ते मध्यम वर्ग, वीजा पाने में आसानी और अंतरराष्ट्रीय अनुभवों की इच्छा के चलते बाजार में मजबूत वृद्धि देखी गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मिस्र, अजरबैजान और जॉर्जिया जैसे देश अधिक से अधिक भारतीयों को विदेश जाने के लिए आकर्षित कर रहे हैं। ऐसे गंतव्य अक्सर अधिक किफायती होते हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *