विदर्भ ने दूसरे दिन लंच तक नौ विकेट पर 373 रन बनाए |

Ankit
1 Min Read


नागपुर, 27 फरवरी (भाषा) विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को सात रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद लंच तक केरल के खिलाफ नौ विकेट पर 373 रन बनाए।


लंच के समय नचिकेत भूटे और हर्ष दुबे क्रमश: 28 और 10 रन बनाकर खेल रहे थे।

पहले दिन शतक जड़ने वाले दानिश मालेवार दूसरे दिन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उन्हें नेदुमानकुझी बेसिल ने बोल्ड किया। मालेवार ने 285 गेंद में 153 रन बनाए।

मालेवार के आउट होने के बाद दो और विकेट जल्दी गिर गए जिससे दिन की शुरुआत चार विकेट पर 254 रन से करने वाले विदर्भ का स्कोर सात विकेट पर 297 रन हो गया।

यश ठाकुर ने 25 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान अक्षय वाडकर ने 23 रन बनाए।

​​केरल के लिए ईडन एप्पल टॉम ने तीन विकेट लिए जबकि एमडी निधीश और बेसिल ने दो-दो विकेट चटकाए।

भाषा सुधीर

सुधीर



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *