नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को नयी दिल्ली में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ बैठक की।
बैठक में केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और राष्ट्रीय राजधानी में केरल सरकार के विशेष प्रतिनिधि के वी थॉमस भी मौजूद थे। प्रदेश सरकार ने इसे अनौपचारिक बैठक बताया है।
वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) शासित केरल और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के बीच आपदा प्रभावित वायनाड के लिए राहत पैकेज और केंद्रीय कोष सहित विभिन्न मुद्दों पर मतभेद हैं।
इसे देखते हुए यह बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि केरल ने राज्य में वित्तीय संकट के बीच केंद्र के समक्ष विभिन्न मांगें उठाई हैं और एलडीएफ के केंद्र के साथ अच्छे संबंध रखने के इरादे को भी रेखांकित किया है।
केरल में विपक्षी कांग्रेस भी आरोप लगा रही है कि अगले साल राज्य में होने वाले चुनावों से पहले एलडीएफ और भाजपा के बीच एक मौन समझौता है।
सीतारमण के कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बैठक की एक तस्वीर साझा की। बैठक लगभग 50 मिनट तक चली।
बैठक के बारे में विवरण तत्काल पता नहीं चल सका।
भाषा अनुराग
अनुराग