(अदिति खन्ना)
लंदन,सात अप्रैल (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आठ से 13 अप्रैल तक यूरोप के छह दिवसीय आधिकारिक दौरे के तहत सोमवार शाम लंदन पहुंचीं। इस दौरे में वह ऑस्ट्रिया भी जाएंगी।
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी द्वारा हीथ्रो हवाई अड्डे पर मंत्री की अगवानी करने के बाद वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर उनके पहुंचने की घोषणा की।
सीतारमण मंगलवार को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) के साथ साझेदारी में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में एक संवाद सत्र के साथ अपनी ब्रिटेन यात्रा की शुरुआत करेंगी।
इसके बाद बुधवार को वह अपनी समकक्ष ब्रिटेन की चांसलर रेचेल रीव्स के साथ भारत-ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्तीय वार्ता (ईएफडी) के 13वें मंत्रिस्तरीय दौर को लेकर बैठक करेंगी।
भारत यात्रा से पूर्व जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, दोनों नेताओं द्वारा द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न रिपोर्टों और नई पहल की घोषणा किए जाने व शुरू किए जाने की उम्मीद है।
भाषा
नोमान संतोष
संतोष