तिरुवनंतपुरम, 30 मार्च (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को लोगों से ‘‘राजनीतिक लाभ के लिए समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश करने वाली ताकतों’’ से सावधान रहने का आग्रह किया।
विजयन ने राज्य के मुस्लिम समुदाय को ईद की बधाई देते हुए कहा कि ‘‘घृणा की राजनीति’’ दुनिया भर में सांप्रदायिकता के जहरीले बीज बो रही है।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि आपसी विश्वास और भाईचारे में निहित सामाजिक बंधन ईद जैसे त्योहारों का सार है।
विजयन ने राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को विभाजित करले वाली ताकतों का विरोध करने का आह्वान किया।
नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन ने भी राज्य में लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं।
भाषा जितेंद्र अमित
अमित