नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) विक्रम सोलर ने बृहस्पतिवार को एक गीगावाट (जीडब्ल्यू) क्षमता वाली एक एकीकृत सॉलिड-स्टेट सेल और बैटरी विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की योजना की घोषणा की।
विक्रम सोलर ने बयान में कहा कि यह उद्यम, बेहतर प्रदर्शन के साथ टिकाऊ, अभिनव बैटरी समाधान प्रदान करके ऊर्जा भंडारण परिदृश्य में अपना योगदान देगा।
बयान में कहा गया है कि कंपनी, मालिकाना बैटरी प्रबंधन प्रणाली (बीएमएस) तकनीक के साथ एक गीगावाट घंटा की पूरी तरह से एकीकृत सॉलिड-स्टेट सेल और बैटरी विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की योजना बना रही है।
विक्रम सोलर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ज्ञानेश चौधरी ने कहा, ‘‘भारत में निर्मित अधिकांश कलपुर्जों के साथ विकसित और निर्मित हमारी सॉलिड-स्टेट बैटरियां ‘आत्मनिर्भरता’ की पहल का समर्थन करती हैं। अपने साझेदारों, एंटिटी2 एनर्जी स्टोरेज की तकनीक का लाभ उठाते हुए, हम ऐसी बैटरियां बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिन्हें बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए बढ़ाया जा सके।’’
कंपनी ने परियोजना लागत और समयसीमा से संबंधित कोई और जानकारी नहीं दी।
कोलकाता स्थित विक्रम सोलर लिमिटेड अग्रणी भारतीय सौर मॉड्यूल निर्माताओं में से एक है, जो कुशल फोटोवोल्टिक मॉड्यूल विनिर्माण में विशेषज्ञता रखती है। इसकी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति 39 देशों में है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय