विकास को गति देने के लिए मानवीय मूल्यों के साथ प्रौद्योगिकी अपनाएं युवा : राज्यपाल |

Ankit
2 Min Read


कोटा, 25 मार्च (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने मंगलवार को छात्रों और युवाओं से आग्रह किया कि वे तकनीकी प्रगति को मानवीय मूल्यों के साथ एकीकृत करें, ताकि भारत वैश्विक नेता के रूप में उभर सके।


बागड़े कोटा विकास प्राधिकरण सभागार में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू) के 14वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने मेधावी छात्रों को डिग्री और पुरस्कार प्रदान किए।

समारोह में कुल 9,521 डिग्रियां और पुरस्कार प्रदान किए गए, जिनमें एक चांसलर स्वर्ण पदक, एक कुलपति स्वर्ण पदक, शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए 20 स्वर्ण पदक और 36 पीएचडी डिग्रियां शामिल हैं।

बागड़े ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), मशीन लर्निंग, इंटरनेट और रोबोटिक्स के क्षेत्र में तेजी से हो रही प्रगति को रेखांकित करते हुए कहा कि ज्ञान का इस्तेमाल न केवल रोजगार के लिए, बल्कि नवाचार और उद्यमिता के लिए भी किया जाना चाहिए।

उन्होंने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह छात्रों के समग्र विकास पर केंद्रित है और अगले 15 वर्षों में इसके ठोस परिणाम दिखेंगे।

बागड़े ने मंगलवार को कोटा विश्वविद्यालय के पहले औद्योगिक शैक्षणिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भी शिरकत की।

सम्मेलन में राज्यपाल ने कहा कि पर्यटन आर्थिक विकास के लिए उत्प्रेरक का काम करता है और सदियों से भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है।

उन्होंने भारतीय स्थापत्य कला की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय मंदिरों और ऐतिहासिक स्मारकों ने अपनी जटिल नक्काशी और विशिष्ट शिल्प के लिए वैश्विक स्तर पर पहचान हासिल की है।

भाषा पारुल रंजन

रंजन



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *