‘विकास’ के विमान ने जब उड़ान भरी तब मैं उसका ‘पायलट’ था : एकनाथ शिंदे |

Ankit
2 Min Read


अमरावती, 16 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि जब पिछली ‘महायुति’ सरकार का ‘विकास का विमान’ उड़ा, तब वह ‘पायलट’ और देवेंद्र फडणवीस तथा अजित पवार ‘सह-पायलट’ थे।


शिवसेना अध्यक्ष पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती शहर में एक हवाई अड्डे और एक वाणिज्यिक यात्री उड़ान सेवा के उद्घाटन के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर वर्तमान मुख्यमंत्री फडणवीस और उप मुख्यमंत्री पवार भी मौजूद थे।

शिंदे ने दावा किया कि अमरावती हवाई अड्डे का काम तब शुरू हुआ जब 2014-2019 के दौरान फडणवीस मुख्यमंत्री थे, लेकिन 2019 में उद्धव ठाकरे-नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) के सत्ता में आने पर यह रुक गया।

उन्होंने कहा कि जब 2022 में ‘‘जनता की सरकार’’ (उनके नेतृत्व वाली महायुति सरकार) सत्ता में आई तो हवाई अड्डे का निर्माण तेजी से पूरा हुआ।

शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए दावा किया कि ‘महायुति’ सरकार आने से पहले कई परियोजनाएं, कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी गई थीं और विकास अवरुद्ध हो गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘जब विकास और कल्याणकारी योजनाएं शुरू हुईं, तो मैं विमान का पायलट था और देवेंद्र फडणवीस एवं अजित पवार सह-पायलट थे। अब, फडणवीस पायलट हैं और हम दोनों सह-पायलट हैं। अब पायलट बदल गया है, लेकिन ‘विकास का विमान’ वही है और हम उसी गति से आगे बढ़ रहे हैं।’’

सत्तारूढ़ ‘महायुति’ में भारतीय जनता पार्टी, शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं। विपक्षी एमवीए में उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (उबाठा), शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस शामिल हैं।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *