वाराणसी में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती, शहर में विशेष अनुष्ठान और शोभायात्राओं का आयोजन

Ankit
3 Min Read


वाराणसी, 12 अप्रैल (भाषा) हनुमान जयंती के अवसर पर वाराणसी के मंदिरों में रंग-बिरंगी सजावट की गई, सुबह से ही आरती, भक्ति गीत और रामचरितमानस का पाठ किया गया।


कई स्थानीय समितियों ने शोभायात्राएं निकालीं, जबकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शांति व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शहर में गश्त की।

समारोह के प्रमुख केंद्र, प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई थी।

संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर परिसर में भगवान हनुमान का विशेष श्रृंगार, झांकी, पूजा और आरती की जा रही है। सुबह की शुरुआत शहनाई वादन, ब्राह्मण पुजारियों द्वारा रुद्राभिषेक, रामचरितमानस के पाठ, सीता-राम कीर्तन और वाल्मीकि रामायण के सुंदरकांड से हुई।”

उन्होंने कहा कि शाम को भक्ति गायन जारी रहेगा। शाम पांच बजे रामकृष्ण मिशन की संकीर्तन मंडली प्रस्तुति देगी, उसके बाद शहर की विभिन्न रामायण मंडलियां रामचरितमानस का अखंड पाठ करेंगी।

मिश्रा ने कहा कि 13 से 15 अप्रैल तक काशी और देश भर के कई प्रसिद्ध रामायण कथावाचक प्रत्येक शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक प्रवचन देंगे। इसके बाद 16 से 21 अप्रैल तक मंदिर परिसर में छह रातों तक चलने वाले संकट मोचन संगीत समारोह का 102वां संस्करण आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘यह भव्य संगीत समारोह पूरी तरह से भारतीय शास्त्रीय संगीत को समर्पित है। इस वर्ष, 11 पद्म पुरस्कार विजेता और 16 उभरते कलाकार भाग लेंगे, जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकार हैं।’

इस बीच, पुलिस उपायुक्त गौरव बंसवाल ने कहा कि शहर में विभिन्न समितियां इस अवसर पर शोभायात्राएं निकाल रही हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने इन समितियों के साथ समन्वय किया है।”

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कानून – व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शोभायात्राओं के साथ-साथ गश्त कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है और गलत सूचना या भड़काऊ बयानों को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नजर रखी जा रही है।’

भाषा सं जफर

जोहेब

जोहेब



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *