वाईएस शर्मिला ने सोनिया, राहुल के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने पर ईडी की निंदा की

Ankit
2 Min Read


अमरावती, 16 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े कथित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आरोप पत्र दाखिल किए जाने की बुधवार को कड़ी निंदा की।


शर्मिला ने सोनिया और राहुल पर लगाए गए आरोपों को ‘बेबुनियाद और प्रतिशोधपूर्ण’ करार दिया।

यहां जारी एक बयान में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि यह ‘भ्रष्ट पार्टी’ है जो कांग्रेस की बढ़ती राष्ट्रीय ताकत से डर रही है।

शर्मिला ने आरोप लगाया कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों जैसे सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है और असहमति की आवाजों को दबा रही है।

उन्होंने इसे ‘लोकतंत्र पर हमला’ करार दिया।

शर्मिला ने आरोप लगाया, ‘भाजपा कांग्रेस के उदय को पचा नहीं पा रही है, इसलिए वह जांच एजेंसियों का इस्तेमाल निजी हथियारों की तरह कर रही है।’

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा आलोचकों के खिलाफ मामले दर्ज कर रही है।

एपीसीसी प्रमुख ने कहा कि भाजपा की यह कार्रवाई लोकतंत्र को कुचलने का एक खुला प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह केवल कांग्रेस के खिलाफ मामला नहीं है बल्कि लोकतांत्रिक भारत की आत्मा के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजनीतिक प्रतिशोध के सामने चुप नहीं बैठेगी और बहुत जल्द देश की जनता भाजपा के खिलाफ एक आरोप पत्र दाखिल करेगी, जिसमें भाजपा पर राष्ट्र को कथित रूप से कॉरपोरेट घरानों को सौंपने का आरोप होगा।

उद्योगपति गौतम अदाणी का जिक्र करते हुए शर्मिला ने कहा कि भाजपा की कथित कारोबारी हितों के साथ मिलीभगत से यह स्पष्ट हो गया है कि भारत को किस तरह से लूटा जा रहा है।

भाषा

राखी मनीषा

मनीषा



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *