वाईएसआरसीपी नेता विदादला रजनी ने एसीबी मामले पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया

Ankit
2 Min Read


चिलकालूरिपेटा (आंध्र प्रदेश), 23 मार्च (भाषा) युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) नेता और पूर्व मंत्री विदादला रजनी ने रविवार को राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर आरोप लगाया कि वह विपक्षी नेताओं को बिना किसी वजह के फंसाने के लिए झूठे मामले दर्ज कर रही है।


विदादला रजनी ने आरोप लगाया की राज्य की राजग सरकार मीडिया के जरिए पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पिछली वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान गुंटूर जिले में एक व्यवसायी से 2.2 करोड़ रुपये से अधिक की जबरन वसूली करने के आरोप में रजनी, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पी. जोशुआ और अन्य के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है।

हालांकि रजनी ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उनका उस शिकायतकर्ता से कोई संबंध नहीं है।

अपने खिलाफ दर्ज मामले के जवाब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया, ‘आंध्र प्रदेश की राजग गठबंधन सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ निराधार मामले दर्ज करने के लिए संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है और विभिन्न मीडिया मंचों के माध्यम से वाईएसआरसीपी को बदनामी करने का अभियान चला रही है।’

रजनी ने कहा कि वाईएसआरसीपी संस्थाओं पर भरोसा करती है और आधारहीन मामलों को कानूनी रूप से लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी वाई एस जगन मोहन रेड्डी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए कृतसंकल्प है।

रजनी ने आरोप लगाया कि जिस शिकायतकर्ता ने यह मामला दर्ज किया है, वह तेदेपा से जुड़ा हुआ है, उसे नरसारावपेट के सांसद लावू श्रीकृष्ण देवरायलु ने व्यापारिक लाभ के बदले मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया था।

उन्होंने कृष्णा देवरायलु पर बदला लेने का आरोप लगाया और दावा किया कि 2020 में जब वाईएसआरसीपी सत्ता में थी, तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों को उनके और उनके परिवार के सदस्यों के कॉल रिकॉर्ड हासिल करने के लिए रिश्वत दी थी।

भाषा योगेश नरेश

नरेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *