नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) हाल में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संपन्न महाकुंभ मेले में ले जाने के बहाने वरिष्ठ नागरिकों को कथित तौर पर ठगने के मामले में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस को संदेह है कि पूर्व पत्रकार राघवेंद्र राव ने 70 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने वरिष्ठ नागरिकों को धोखा देकर जो पैसा कमाया था, वह उसने ऑनलाइन सट्टेबाजी में गंवा दिया। उसने अपने फोन में तीन सट्टेबाजी ऐप इंस्टॉल कर रखे थे।
पुलिस ने बताया कि मामला तब प्रकाश में आया जब ठगी के शिकार लोगों ने गोविंदराजनगर पुलिस थाने में राव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि इसी पुलिस थाने में उनके खिलाफ कम से कम 21 शिकायतें दर्ज की गयीं।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने हाल ही में पर्यटन व्यवसाय में कदम रखा था और फेसबुक पर पोस्ट डालकर लोगों को अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज जैसे स्थानों की सात दिवसीय तीर्थ यात्राओं का प्रलोभन दे रहा था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कुछ लोगों को वादे के मुताबिक यात्रा कराई और उनकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की जिसके आधार पर कई अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने उससे संपर्क किया।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि राव सात दिन की यात्रा के लिए 49,000 रुपये लेता था। उन्होंने बताया कि पैकेज के लिए जरूरी रकम एकत्र करने के बाद वह अपने ग्राहकों के लिए हवाई टिकट बुक करता और उसे उन्हें भेज देता था।
अधिकारी ने बताया राव ने बाद में उनके टिकट रद्द करा दिए और उनके फोन उठाने बंद कर दिए या अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया।
भाषा धीरज संतोष
संतोष