ठाणे, 10 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के एक सहयोगी को कथित तौर पर उसकी तरफ से 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ठाणे एसीबी की निरीक्षक रुपाली पोल ने बताया कि एसीबी की टीम ने रविवार को मुंबई के अंधेरी इलाके के एक होटल में जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
पोल के मुताबिक, 52 वर्षीय एक व्यक्ति 28 फरवरी को एसीबी के पास शिकायत लेकर पहुंचा था कि पालघर में जीएसटी के उप आयुक्त तात्यासाहेब धेरे ने उसके कारोबार की कर देनदारी कम करने के लिए 15 लाख रुपये की मांग की है।
पोल के अनुसार, रिश्वत की रकम कथित रूप से निजी कर सलाहकार एकनाथ पेडनेकर के माध्यम से दी जानी थी।
उन्होंने बताया कि एसीबी अधिकारियों ने शनिवार को आरोपों की जांच की, जिसमें आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई।
पोल ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए होटल में बिछाए गए जाल के तहत शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम मेज के नीचे रखने के लिए कहा गया, जबकि पांच स्वतंत्र गवाहों ने पैसों का लेन-देन होता देखा।
पोल के मुताबिक, धेरे ने पहले शिकायतकर्ता से पैसे देने को कहा था, लेकिन एसीबी की कार्रवाई से पहले ही वह मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा राखी पारुल
पारुल