मुंबई, 22 जनवरी (भाषा) केंद्रीय पोत परिवहन और बंदरगाह मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को कहा कि वित्तीय राजधानी के पास बनने वाला वधावन बंदरगाह भारत को वर्ष 2034 तक वैश्विक स्तर पर शीर्ष-10 कंटेनर बंदरगाहों में शामिल कराने में मदद करेगा।
उन्होंने उद्योग मंडल फिक्की के एक समुद्री कार्यक्रम में कहा कि महाराष्ट्र के दहानू तट पर सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत विकसित किया जा रहा यह बंदरगाह बहुत बड़े जहाजों को भी संभाल सकेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘पीपीपी परियोजना भारत को वर्ष 2034 तक वैश्विक स्तर पर शीर्ष 10 कंटेनर बंदरगाहों में शामिल कराएगी।’’
मंत्री ने कहा कि सरकार कांडला, पारादीप और तूतीकोरिन को हरित हाइड्रोजन केंद्र के रूप में विकसित कर रही है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण