(तस्वीर के साथ)
नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के वजीराबाद इलाके में स्थित दिल्ली पुलिस के जब्ती यार्ड में शुक्रवार को आग लगने से कम से कम 125 जब्त वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि सात दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। उन्होंने बताया कि उन्हें अपराह्न 2.49 बजे आग लगने की सूचना मिली।
इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वजीराबाद जब्ती यार्ड में आग लगने की सूचना मिली थी। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। करीब 60 चार पहिया वाहन और 65 दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।’’
उन्होंने बताया कि आग में क्षतिग्रस्त हुए सभी वाहन पश्चिमी जिले की संपत्ति हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है और आगे की जांच जारी है।’’
उल्लेखनीय है कि 30 मई को वजीराबाद मालखाने में इसी तरह की आग लगने से कम से कम 300 वाहन जलकर खाक हो गए थे।
भाषा धीरज नेत्रपाल
नेत्रपाल