वक्फ संशोधन विधेयक पारित होना एक ऐतिहासिक निर्णय: रामदेव |

Ankit
3 Min Read


हरिद्वार, छह अप्रैल (भाषा) वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने को ‘ऐतिहासिक निर्णय’ बताते हुए योग गुरु स्वामी रामदेव ने रविवार को कहा कि भारत में सभी धर्मों के लिए एक संविधान और एक कानून की व्यवस्था है जिसे वक्फ कानून से मजबूती मिलेगी।


रामदेव ने रामनवमी के पर्व पर संवाददाताओं से यहां बातचीत करते हुए कहा कि देश में हिन्दू, मुसलमान, सिख, ईसाई, जैन व बौद्ध, सबके लिए एक संविधान, एक कानून की व्यवस्था है और वक्फ कानून बनने से इस व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा कि यदि वक्फ कानून नहीं बनता तो देश में विभिन्न समुदाय के लोग अलग-अलग बोर्ड बनाने की मांग करते । रामदेव ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल वोटों की राजनीति के लिए वक्फ विधेयक का विरोध कर रहे हैं ।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को अपनी मंजूरी दे दी, जिसे पिछले सप्ताह संसद ने तीखी चर्चा के बाद पारित किया था।

पश्चिम बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा से पाबंदी हटाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पाबंदियां राजनीति से प्रेरित होकर वोट बैंक के ध्रुवीकरण के लिए लगाई जाती हैं।

उन्होंने कहा कि रामनवमी, जन्माष्टमी और ईद आदि धार्मिक पर्वों पर कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए।

योग गुरु ने कहा कि भारत राम, कृष्ण, हनुमान, शिव का देश है जहां सबका आदर है।

उन्होंने कहा कि हिंदुत्व किसी से घृणा नहीं करता । रामदेव ने कहा कि मुसलमान भी अपना ईमान और मजहब मानें लेकिन उन्हें भी पता है कि राम उनके भी पूर्वज हैं।

योग गुरु ने बताया कि रामनवमी के पर्व पर योग के लिए समर्पित संस्था दिव्य योग मंदिर राममुलख दरबार ने पतंजलि योगपीठ में अपना विलय कर दिया है।

इस संबंध में उन्होंने बताया कि योग की परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए योगाचार्य स्वामी लाल महाराज ने ऐसा करके अपनी आहुति पतंजलि योगपीठ को अर्पित की है।

स्वामी रामदेव ने कहा, “राम हमारे राष्ट्र हैं, धर्म हैं, संस्कृति हैं, हमारी मूल प्रकृति हैं, मर्यादा हैं।”

उन्होंने कहा, “हमारा राष्ट्र ऐसा बने जहां कोई रोगी, दु:खी तथा दरिद्र न हो और किसी मनुष्य में किसी प्रकार की नफरत या बैर न हो, तभी रामराज्य की स्थापना हो सकेगी।”

भाषा सं दीप्ति नोमान

नोमान



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *