वक्फ पर घमासान, फिर हिंदू-मुसलमान! कश्मीर से बंगाल तक जारी है बवाल! |

Ankit
3 Min Read


नई दिल्ली: अब बात करते हैं वक्फ कानून की। जिसे लेकर देश में विरोध-प्रदर्शन लगातार बढ़ रहा है। कश्मीर से लेकर बंगाल और गुजरात से लेकर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ तक सियासी बयानबाजी का नया सिलसिला चल पड़ा है।


Read More: Bharatmala Road Project Scam: अब प्रदेश के 11 जिलों में होगी भारतमाला सड़क परियोजना भूमि अधिग्रहण घोटाले की जांच.. सरकार ने बढ़ाया दायरा

देश में वक्फ कानून को लेकर देश में विवाद थमने के बजाय गहराता जा रहा है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तो अब नौबत हाथापाई तक बात पहुंच गई। वक्फ कानून को लेकर लगातार तीसरे दिन जबरदस्त हंगामा हुआ। बीजेपी विधायकों और आम आदमी पार्टी के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इस दौरान आप विधायक ने पीडीपी पर बीजेपी के साथ मिलकर गद्दारी करने का आरोप लगाया, तो सीएम उमर अब्दुल्ला भी कानून को लेकर मुखर दिखे।

Read More: School Timing Change Latest News: बदला गया स्कूलों का समय! अब 12 बजे तक लगेंगी कक्षाएं, इस वजह से शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश 

इधऱ बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके, तो कई वाहनों में आग भी लगा दिया। जिसके बाद बीजेपी ने इसे प्री प्लांड बताया। बीजेपी के हमले के बीच ममता बनर्जी ने फिर ऐलान किया कि बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होने देगी।

Read More: Shop Close Time : शाम 5 बजे तक ही खुली रहेंगी यहां की दुकानें, उल्लघंन करने पर होगी तगड़ी कार्रवाई, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला 

इधऱ गुजरात में चल रहे कांग्रेस अधिवेशन में भी वक्फ कानून का मुद्दा गूंजा। कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक आरोप लगाया कि वक्फ कानून से मुसलमानों की संपत्ति हड़पने का काम हो रहा है। जिस पर एमपी के सीएम मोहन यादव ने पलटवार किया कि कुछ लोग अभी भी इसे वोट बैंक की राजनीति से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं

Read More: CG Naxal News: सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से नक्सलियों में खौफ, पहाड़ियों पर बिछाया बारूद, खुद पर्चा जारी कर दी जानकारी 

वक्फ संशोधन कानून लोकसभा-राज्यसभा से पास होने के बाद 8 अप्रैल से देश में लागू हो गई है। हालांकि इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 12 से ज्यादा याचिकाएं दाखिला हो चुकी है। कुल मिलाकर वक्फ कानून को लेकर सियासी बवाल बढ़ता ही जा रहा है..ये मामला अब धार्मिक और कानून नहीं बल्कि राजनीतिक मुद्दा बन चुका है।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *