मुंबई, दो फरवरी (भाषा) वंजारी समुदाय के महंत नामदेव शास्त्री ने दिवंगत सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से रविवार को मुलाकात की और उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
कुछ दिन पहले शास्त्री ने दावा किया था कि मामले में राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे को निशाना बनाया जा रहा है।
पिछले साल दिसंबर में बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या ने महाराष्ट्र में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया। हत्याकांड से संबंधित जबरन वसूली के मामले में एक आरोपी राज्य सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी सहयोगी है।
शास्त्री ने दिवंगत सरपंच के भाई धनंजय देशमुख और परिवार के अन्य सदस्यों से कहा, ‘‘हम आरोपियों को माफ नहीं करेंगे। हम उन्हें बचाएंगे नहीं। भगवानगढ़ से मैं आपको वचन देता हूं कि आरोपियों को यहां कोई समर्थन नहीं मिलेगा। भगवानगढ़ संतोष देशमुख और उनके परिवार के साथ खड़ा रहेगा। चिंता की कोई जरूरत नहीं है।’’
बीड और अहिल्यानगर जिलों की सीमा पर स्थित भगवानगढ़, वंजारी समुदाय का धार्मिक स्थल है। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता मुंडे भी इसी समुदाय से हैं।
शास्त्री ने कहा कि देशमुख परिवार ने हमेशा भगवान बाबा का सम्मान किया और अपने गांव में सद्भाव बनाए रखा।
विपक्ष ने जबरन वसूली मामले के आरोपी वाल्मिक कराड के साथ कथित संबंधों को लेकर मंत्री पद से धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग की है।
धनंजय देशमुख ने संवाददाताओं से कहा कि इस हत्याकांड को जाति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘भगवानगढ़ हमेशा हमारे परिवार के साथ खड़ा रहेगा। हमने आरोपियों की असल पृष्ठभूमि और उनके खिलाफ दर्ज मामले दिखाए हैं। मेरा भाई भगवानगढ़ से जुड़ा हुआ था।’’
धनंजय देशमुख ने दावा किया कि देशमुख परिवार ने कभी जाति आधारित राजनीति नहीं की और उनके भाई ने एक दलित व्यक्ति की रक्षा करने की कोशिश करते हुए अपनी जान गंवा दी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। संतोष (देखमुख) 15 साल तक सरपंच रहे। आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों का समर्थन करने वाले लोग ही जातिगत बयानबाजी कर रहे हैं।’’
धनंजय देशमुख ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जातिवादी करार देने से वे न्याय मांगने से कतराने लगेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘न्याय मांगने वालों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।’’
धनंजय मुंडे ने हाल में भगवानगढ़ का दौरा किया था और शास्त्री से मुलाकात की थी। इसके बाद शास्त्री ने संवाददाता सम्मेलन कर दावा किया था कि मुंडे को निशाना बनाया जा रहा।
भाषा सुभाष पारुल
पारुल