नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) इटली की सुपर लग्जरी वाहन विनिर्माता ऑटोमोबाइल लेम्बोर्गिनी को भारत में तेजी से वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि भारत में एशिया प्रशांत क्षेत्र में शीर्ष बाजार बनने की क्षमता है।
ऑटोमोबाइल लैम्बोर्गिनी के एशिया प्रशांत क्षेत्र के निदेशक फ्रांसिस्को स्कार्डाओनी ने कहा कि कंपनी ने 2023 में रिकॉर्ड 103 गाड़ियां बेची थीं और उनकी इच्छा 2026 में सालाना बिक्री का आंकड़ा 150 पार करने की है।
स्कार्डाओनी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “मात्रा के मामले में भारत दुनिया में 14वें नंबर पर है और एशिया प्रशांत क्षेत्र में छठे नंबर पर है। प्रतिशत के मामले में यह सबसे तेजी से बढ़ता बाजार है।”
उन्होंने कहा कि साल 2023 में लैम्बोर्गिनी ने वाहन बिक्री में दुनियाभर में 10,000 का आंकड़ा पार किया था और भारत में 100 से ज्यादा गाड़ियां बेची थीं। साल 2024 की पहली छमाही में कंपनी की वाहन बिक्री में दुनियाभर में और भारत में वृद्धि हुई है। पिछले साल लैम्बोर्गिनी की सबसे ज्यादा 845 गाड़ियां चीन में बेची गईं। इसके बाद जापान में 660, दक्षिण कोरिया में 434, ऑस्ट्रेलिया में 263 और ताइवान में 131 गाड़ियां बेची थीं।
यह पूछे जाने पर कि भारत इस क्षेत्र में शीर्ष बाजारों की रैंकिंग में कितना आगे बढ़ सकता है, स्कार्डाओनी ने कहा, “नंबर तीन, दो और नंबर एक पर पहुंचने के लिए अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन हम फिर से मानते हैं कि भारत जैसे देश के लिए लंबी अवधि में यह संभव है… मेरा मानना है कि मध्यम अवधि में भारत बहुत तेजी से वृद्धि कर सकता है।”
उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि भारत में सभी सही संकेतक मौजूद हैं, जिससे हम यह मान सकते हैं कि वास्तव में इसमें तीव्र वृद्धि होगी।”
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय