तेल अवीव, 25 सितंबर (एपी) लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बुधवार को इजराइली हमलों में 51 लोगों की मौत हो गई और 223 अन्य घायल हो गए।
यह संख्या पिछले दो दिनों में लेबनान में मारे गए 564 लोगों और 1,800 से अधिक के घायल होने के अतिरिक्त है। मृतकों में करीब 150 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्री फिरास आबियाद ने यह नहीं बताया कि बुधवार को कितनी महिलाएं और बच्चे घायल हुए।
वर्ष 2006 में इजराइल-हिज्बुल्ला युद्ध के बाद इस सप्ताह में हुए यह सबसे भीषण हमले हैं।
एपी
शफीक माधव
माधव