नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) इंडसइंड बैंक के वित्तीय विवरणों की समीक्षा सनदी लेखाकरों की शीर्ष संस्था आईसीएआई कर सकती है।
इंडसइंड बैंक लेखांकन में 2,100 करोड़ रुपये की विसंगतियों से जूझ रहा है।
निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता ने 10 मार्च को अपने वायदा-विकल्प पोर्टफोलियो में कुछ विसंगतियों के बारे में बताया था। बैंक की आंतरिक समीक्षा में बताया गया कि इसके चलते दिसंबर 2024 तक उसकी कुल संपत्ति पर लगभग 2.35 प्रतिशत का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
विश्लेषकों का अनुमान है कि विसंगति 2,100 करोड़ रुपये है।
इसके मद्देनजर भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) का वित्तीय रिपोर्टिंग समीक्षा बोर्ड (एफआरआरबी) बैंक के वित्तीय विवरणों की समीक्षा कर सकता है।
आईसीएआई के अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने बृहस्पतिवार को पीटीआई-भाषा को बताया, ”आईसीएआई-एफआरआरबी इंडसइंड बैंक के वित्तीय विवरणों की समीक्षा कर सकता है।”
एफआरआरबी कंपनियों के वित्तीय विवरणों की समीक्षा करता है ताकि लेखा मानकों, लेखा परीक्षा के मानकों, कंपनी अधिनियम, 2013 की अनुसूची दो और तीन के अनुपालन का आकलन किया जा सके।
एफआरआरबी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के लेखांकन और लेखा परीक्षा संबंधी निर्देशों के अनुपालन का मूल्यांकन करता है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय