लाहौर, एक अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर में बृहस्पतिवार को मानसून के दौरान एक दिन में अधिकतम बारिश का 44 साल का रिकॉर्ड टूट गया। इससे सड़कों, घरों और यहां तक कि सरकारी अस्पतालों में भी पानी भर गया, जिससे तीन लोगों की मौत भी हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में और बारिश होने का अनुमान है और अधिकारियों ने मंगला में झेलम नदी में बाढ़ आने की चेतावनी दी है।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के प्रवक्ता मजहर हुसैन के अनुसार, मानसून के दौरान एक दिन में अधिकतम बारिश का 44 साल पुराना रिकॉर्ड बृहस्पतिवार को टूट गया, जब लाहौर हवाई अड्डे के इलाके में अधिकतम 337 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
पाकिस्तान मौसम विभाग (पीएमडी) ने कहा, ‘अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाले मानसून के कारण एक से 6 अगस्त तक देश के ऊपरी हिस्सों में रुक-रुक कर भारी बारिश होने की उम्मीद है।’
अधिकारियों ने कहा, ‘बारिश के कारण सड़कें, घर और यहां तक कि सरकारी अस्पताल भी जलमग्न हो गए, जिससे लाहौर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। शहर में करीब 300 फीडर से आपूर्ति बाधित हो गई। शहर में बारिश से जुड़ी घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई।’
भारी बारिश के कारण लाहौर में भी कई घंटों तक विमान परिचालन बंद रहा।
पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने संबंधित अधिकारियों को बारिश के पानी से घिरे इलाकों से पानी निकालने के लिए चौबीस घंटे क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया है।
पीडीएमए ने कहा कि मानसून की बारिश के कारण नदियों, बांधों और झरनों में जलस्तर बढ़ रहा है।
उसने कहा, ‘एक से 4 अगस्त तक मंगला में झेलम नदी में मध्यम से उच्च स्तर की बाढ़ देखी जा सकती है।’
मानसून की बारिश से संबंधित घटनाओं में 29 जुलाई से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कुल 24 लोग मारे गए, जिससे जुलाई में मरने वालों की कुल संख्या देश भर में लगभग 100 हो गई है।
भाषा
अमित पवनेश
पवनेश