बोलिंगब्रूक (अमेरिका), 16 सितंबर (भाषा) भारत के अनिर्बान लाहिड़ी अंतिम दौर में तीन अंडर 67 के स्कोर से लिव गोल्फ शिकागो में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहे जबकि जॉन राहम ने तीन टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज करते हुए खिताब और व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती।
लाहिड़ी ने अंतिम दौर में चार बर्डी की लेकिन वह एक बोगी भी कर गए। तीन दौर में उन्होंने 67, 71 और 67 के स्कोर से कुल पांच अंडर का स्कोर बनाया।
लाहिड़ी की टीम क्रशर्स ने टीम खिताब जीता। टीम के अन्य सदस्य ब्रायसन डिचेम्ब्यू, पॉल कैसी और डेविड हॉवेल थे।
स्पेन के 29 साल के राहम ने अंतिम दौर में बोगी रहित चार अंडर 66 के स्कोर से रविवार को लिव गोल्फ शिकागो और व्यक्तिगत ट्रॉफी जीती। उनका कुल स्कोर 11 अंडर रहा।
राहम से तीन शॉट पीछे टॉर्क जीसी के कप्तान जोकिम नीमैन और फायरबॉल्स जीसी के कप्तान सर्जियो गार्सिया संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। नीमैन और गार्सिया का कुल स्कोर आठ अंडर रहा।
भाषा सुधीर पंत
पंत