लालू प्रसाद की पेशकश पर नीतीश का जवाब, राजद से ‘गलती’ से किया था गठबंधन

Ankit
4 Min Read


(तस्वीर के साथ)


पटना, पांच जनवरी (भाषा)बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विपक्षी पार्टी के साथ ‘‘गलती से’’ गठबंधन कर लिया था, जिसने सत्ता में रहते हुए ‘‘कुछ नहीं किया’’।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सुप्रीमो ने यह टिप्पणी पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद द्वारा कुछ दिनों पहले की गई पेशकश के बाद की है। लालू प्रसाद ने कहा था कि राजद ने पूर्व सहयोगी के लिए अपने दरवाजे खुले रखे हैं, जो अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में लौट गये हैं।

कुमार ने राज्यव्यापी प्रगति यात्रा के तहत उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमसे पहले जो लोग सत्ता में थे…क्या उन्होंने कुछ किया? लोग सूर्यास्त के बाद अपने घरों से बाहर निकलने से डरते थे। मैं गलती से दो बार उनके साथ जुड़ गया था।’’

बिहार के मुख्यमंत्री का पद सबसे लंबे समय से संभाल रहे नीतीश ने सवाल किया, ‘‘उस समय महिलाओं की क्या स्थिति थी? आज आप इन स्वयं सहायता समूहों को देख सकते हैं, जिन्हें हमने ‘जीविका’ नाम दिया है। केंद्र ने हमारे मॉडल को दोहराया और इसे ‘आजीविका’ नाम दिया। क्या आपने पहले ऐसी आत्मविश्वासी ग्रामीण महिलाओं को देखा था?’’

कुमार ने हालांकि, लालू प्रसाद की ओर से दिए गए सांकेतिक ‘प्रस्ताव’ से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दिया।

लालू प्रसाद की यह टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान की पृष्ठभूमि में आई थी जिसमें उन्होंने एक साल से भी कम समय में होने वाले विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने पर अनिश्चित रुख पेश किया था।

वहीं, राज्य भाजपा के नेता लगातार कहते रहे हैं कि जदयू सुप्रीमो 2025 के विधानसभा चुनावों में राजग का ‘चेहरा’ होंगे।

लोकसभा चुनाव में बहुमत से चूकने वाली भाजपा केंद्र में सत्ता में बने रहने के लिए जदयू और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा)जैसे सहयोगियों पर निर्भर है।

इस बीच, मुख्यमंत्री ने रविवार को मुजफ्फरपुर जिले के अपने दौरे के दौरान 451.40 करोड़ रुपये की 76 विकास परियोजनाओं/योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘मुख्यमंत्री ने जिला समाहरणालय में राज्य सरकार की विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने मुख्यमंत्री के समक्ष जिले में चल रही परियोजनाओं और योजनाओं के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी।’’

कुमार को जिले में जारी योजनाओं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, हर घर नल का जल एवं उसका रख-रखाव, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई।

भाषा धीरज नरेश

नरेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *